Top 5 Faceless Youtube Channel Idea: बिना चेहरा दिखाए जिंदगी भर पैसा कमाओगे, 15 दिन में ही कमाई शुरू

Top 5 Faceless Youtube Channel Idea: क्या आप चेहरे के बिना YouTube चैनल शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन अभी तक नहीं किया है? यहां इस आर्टिकल में हम 2024 में एक YouTube चैनल शुरू करने के लिए 5 चैनल आइडियाज़ बताएँगे. आपको अपना चेहरा दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी. ये 5 चैनल आइडियाज़ आपकी काफी मदद करेंगे | 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका बिजनेस के एक नए फ्रेश आर्टिकल में, इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको Top 5 Faceless Youtube Channel Idea के बारे में बताएँगे और साथ ही साथ आपको examples भी देंगे की आप उन यूट्यूबर्स को देखकर अपने चैनल स्टार्ट कर सके | 

 

1. World Affairs or News

विश्व मामले या समाचार से सम्बंधित कई बड़े यूटुबेरस वीडियो बना रहे है और उनकी वीडियो टॉप ट्रेंड्स में भी आती है वह महीनो के करोडो रुपए कमाते है जैसे ध्रुव राठी, नीतिश राजपूत और हर्ष ठाका आदि लेकिन ये यूटुबेरस फेस दिखाकर वीडियोस बनाते है आप इनकी तरह बिना फेस दिखाकर भी पॉपुलर हो सकते हो. इस विषय में, मैं तीन चैनल में आपको बताता हूं जो अपने चेहरे को नहीं दिखाते हैं. और वह भी टॉप चैनल की लिस्ट में आते है और महीने के लाखो कमाते है. पहला चैनल है StudyIQ IAS, दूसरा चैनल है World Affairs by Unacademy, और तीसरा चैनल है Study Glows इन तीनों चैनलों के निर्माता अपनी आवाज़ का उपयोग करके बहुत अच्छे वीडियो अपलोड करते हैं. वे वॉइसओवर्स देते हैं. उन्होंने तस्वीरें और फुटेज इकट्ठा किए हैं और आपकी वॉइसओवर देना शुरू करें. यह एक सरल तरीका है वीडियोबनाने का और आपको सिर्फ अच्छी वॉइसओवर देनी है. 

आप केवल वैश्विक मामले ही नहीं बल्कि न्यूज़ पर भी फोकस कर सकते हैं न्यूज़ कैटेगरी में आप बॉलीवुड न्यूज़ या इन्फ्लुएंसर न्यूज़ कवर कर सकते हो. इन चैनल में कम्पटीशन भी ज्यादा नहीं होता, दो बड़े इन्फ्लुएंसर चैनल न्यूज़बॉय और निऑन मेन  है यह महीने के लाखो और साल के करोडो कमाते है.

 

2. Top 5 and Top 10 

यह कैटेगरी कई सालो से प्रसिद्ध है और आगे भी रहेगी हमारे भारतीय लोग किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके टॉप 5 या टॉप 10 को सर्च करते है फिर चाहे वो बाइक हो या स्मार्टफोन या फिर फ्रिज, हर कैटेगरी में लोग टॉप 5 सर्च करते है फिर वह अपने बजट अनुसार खरीदते है तो आप भी अगर इस कैटेगरी पर चैनल बनाते हो तो आप भी जल्दी से प्रसिद्ध हो सकते है और महीने के लाखो रुपए कमा सकते है

लड़किया भी फ़ैशन सम्बंधित टॉप आइटम्स की वीडियोस बनाकर अपना चैनल स्टार्ट कर सकते है इस कैटेगिरी में आपको सर्च रिजल्ट से काफी ज्यादा ट्रैफिक आता है आप चाहो तो टॉप 5 मूवीज, टॉप 10 वेब सीरीज़ के ऊपर भी वीडियोस बना सकते हो और लोगो की मदद के साथ साथ महीने के लाखो कमा सकते हो उदहारण के तौर पर एक चैनल है Top 5 Hindi जो मूवीज और वेब सीरीज़ में टॉप 5 के बारे में जानकरी देते है और महीने के लाखो कमाते है | 

 

3. Gaming 

गेमिंग कैटेगिरी में सबसे ज्यादा फेसलेस यूट्यूब चैनल है कई बड़े बड़े गैमर अभी भी अपना बिना फेस दिखाए वीडियोस बनाते है जैसे Total गेमिंग, Dynamo Gaming और भी कई बड़े यूटूबर्स है. जानकरी के लिए हम आपको बता दे की गेमिंग एकमात्र ऐसे कैटेगिरी है जिसमे सबसे ज्यादा कमाई होती है कई गेमर्स तो करोडो रुपए महीने के कमाते है अगर आप भी गेमिंग में थोड़ा अच्छे है तो आप गेमिंग चैनल भी बना सकते है यहाँ आप बिना फेस दिखाए अपनी स्किल या कमेंट्री से लाखो रुपए आराम से कमा सकते है | 

 

4. Product Unboxing and Review 

यह एकमात्र ऐसे कैटेगिरी है जिसमे आप यूट्यूब के साथ साथ एफिलिएट से भी पैसा कमा सकते हो साथ ही साथ आप बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट प्रमोट करके केवल एक वीडियो का ही लाखो कमा सकते हो आपको जानकर हैरानी होगी की geniune प्रोडक्ट रिव्यु वाले चैनल कभी फ़ैल नहीं होते बल्कि उनकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है इस कैटेगिरी में आप किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यु कर सकते हो आप किसी भी एक सब-कैटेगिरी में वीडियोस बना सकते हो जैसे – गारमेंट्स, टेक गजेडस, स्मार्टफोन उन्बॉक्सिंग, किचन सबंधित आइटम्स और AC, फ्रिज और होम डेकोरेटिव्स आइटम्स आदि | 

हम आपको सलाह देंगे पहले आप छोटे प्रोडक्ट्स का रिव्यु करना स्टार्ट करे जो 100 से 500 तक का हो जिसे आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट और मीशो जैसे प्लेटफार्म से ख़रीदकर रिव्यु कर सकते हो जैसे ही आपका चैनल बड़ा होगा आपको बड़ी बड़ी कंपनी खुद ही कांटेक्ट करके अपना प्रोडक्ट भेजेंगी | 

यह भी 2024 में एक बहुत अच्छा श्रेणी है. जिस पर काम करके आप महीने का लाखो कमा सकते हो साथ ही साथ आप प्रोडक्ट सेल होने पर कमिशन भी ले सकते हो | 

 

5. Tutorial Videos And Learning Information 

यह एक बहुत व्यापक विषय है. आप इसके अंतर्गत इतनी चीजें कवर कर सकते हैं. इंटरनेट ट्यूटोरियल के तहत क्या चीजें होती हैं? आप इंटरनेट पर कुछ भी करने की शिक्षा दे सकते हैं। मैं आपको एक मूल उदाहरण देता हूं। आप पैन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें, पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें, आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें, ऐसी बुनियादी चीजें तो बहुत सारे लोगों की खोज करते हैं। तो उन्हें यूट्यूब से सहायता मिलती है और यह आप वीडियो बनाकर जांच सकते हैं कि कितने दर्शन लाभ मिलने के बाद आपके होंगे। दर्शन आने वाले सालों में बढ़ जाएंगे। आप सॉफ्टवेयर के बारे में भी वीडियो बना सकते हैं। उदाहरण के लिए, फ़ोटोशॉप, लाइटरूम और ऑटोकैड। हर विषय के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे सॉफ्टवेयर हैं। आप सॉफ्टवेयर पर ट्यूटोरियल वीडियो बना सकते हैं | 

 

Conclusion 

हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बिना फेस दिखाए वीडियो बनाने के पांच टॉपिक से सम्बंधित जानकारी दे दी है आप भी बिना फेस दिखाए वीडियो बनाना चाहते है तो आप इन पांच तरीके की वीडियोस बनाकर महीने के लाखो कमा सकते हो. उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आप चाहो तो अपने बेरोजगार मित्रो को शेयर करके उनकी मदद कर सकते हो , धन्यवाद

 

इन्हे भी पढ़े 

Leave a Comment